मैनपुरी, मार्च 9 -- यूपी बोर्ड परीक्षा अब समापन की ओर है। नकल रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जो प्रयास किए उसमें लगभग सफल हो गया है। 24 फरवरी से शुरू हुई परीक्षाएं 12 मार्च को संपन्न हो रही हैं। लेकिन अभी तक सख्ती के चलते कोई नकलची नहीं धरा गया। शनिवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल ग्रह विज्ञान की परीक्षा जिले के 93 परीक्षा केंद्रों पर हुई। ग्रह विज्ञान में एक छात्र पंजीकृत था जिसने परीक्षा दी। इसके अलावा पंजीकृत 7396 छात्राओं में से 6763 ने परीक्षा दी, जबकि 633 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। प्रथम पाली में ही इंटरमीडिएट फल एवं खाद्य संरक्षण, कंफेक्शनरी सहित विभिन्न 12 विषयों की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान तथा समाज शास्त्र की परीक्षा कराई गई। जिसमें जिला प्रशासन अलर्ट पर बना रहा। सचल दलों की टीमें दौड़ती रहीं। जोनल, सेक्टर ...