पूर्णिया, नवम्बर 1 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। दीपावली और छठ पूजा का अवकाश खत्म होने के उपरांत शुक्रवार से पूर्णिया विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी कॉलेज खुल गए हैं। विश्वविद्यालय और कॉलेज खुलते ही वर्ग कक्षाओं के संचालन के साथ-साथ नामांकन और परीक्षा परिणाम जारी करने की कवायद शुरू हो गई है। वहीं 17 विषयों के कुल 79 सीटों पर पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जो 4 नवंबर तक चलेगी। अतिथि शिक्षकों के चयन के लिए एक नवंबर को रसायन शास्त्र विषय के अतिथि शिक्षक को चयनित करने के लिए साक्षात्कार के साथ-साथ दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा। वहीं 2 नवंबर को उर्दू विषय के अतिथि शिक्षक के चयन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय में साक्षात्कार के साथ-साथ दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय...