मोतिहारी, फरवरी 21 -- मोतिहारी। मैट्रिक परीक्षा गुरुवार को पांचवें दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कदाचार के आरोप में कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 बजे से 4:45 बजे तक संचालित हुई। पांचवें दिन दोनों पालियों में विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के लिए जिले में 69 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। प्रथम पाली में व द्वितीय पाली में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक कदम उठाये गये हैं। प्रथम पाली में कुल 36267 में 35580 परीक्षार्थी थे। जबकि 687 अनुपस्थित थे। वहीं, द्वितीय पाली में कुल 35616 में 34951 परीक्षार्थी थे। जबकि 665 अनुपस्थित रहे। विज्ञान के कुल 80 अंक की परीक्षा हुई। इसमें 80...