मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में आयोजित तीन दिवसीय वर्कशाप के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न विश्वविद्यालय व महाविद्यालय से लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन सभी प्रतिभागियों को चार ग्रुप में विभाजित कर विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं में इनको हैंड्स-ऑन-ट्रेनिंग दिया गया। प्रतिभागियों ने विभाग के विभिन्न शिक्षकों के निर्देशन में टीएलसी, सीसी, यूवी-विजिबल स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, पीएच मीटर, कंडक्टिविटी मीटर, कलरीमीटर, वेइंग बैलेंस एवं माइक्रो पीपेट आधारित टेक्निक्स एवं इंस्ट्रूमेंट पर स्वयं प्रैक्टिकल किया। टीएलसी एवं सीसी की ट्रेनिंग प्रो. नवेदउल हक ने दी। पीएच मीटर, कंडक्टिविटी मीटर एवं वेइंग बैलेंस के प्रयोग को प्रो. राम कुमार ने विस्तार से बताया। डॉ. अभय नंदा श्रीवास्तव ए...