आगरा, फरवरी 24 -- आगरा कॉलेज का रसायन विज्ञान विभाग मेधाओं का सम्मान करेगा। रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. संचिता सिंह ने बताया कि रसायन विज्ञान विभाग में प्रत्येक वर्ष विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसमें विभाग के मेधावी एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है। छात्रों को डॉ. एसएमएल गुप्ता मेमोरियल अवार्ड, एयर कमोडोर अशोक सरकार मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया जाएगा। परास्नातक प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के दो-दो सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को 5-5 हजार की नगद राशि, प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। प्रो. संचिता सिंह ने इस वर्ष तारा चंदन मेमोरियल अवार्ड प्रारंभ करने की भी घोषणा की। इसमें परास्नातक प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष से एक-एक सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को Rs.2100 नगद, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान क...