मुजफ्फर नगर, अप्रैल 23 -- प्रयोगशाला में जांच के दौरान दो रसायन के नमूने फैल हो गए। इस मामले में कृषि रक्षा अधिकारी के द्वारा दो दुकानदारों को नोटिस भेजा गया, लेकिन दोनों दुकानदारों ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र कुमार की ओर से दोनों दुकानदारों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर कराया गया है। करीब एक माह पहले कृषि विभाग की टीमों के द्वारा जनपद में रसायन की जांच के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान पुरकाजी स्थित मिगलानी बीज स्टोर से टू-फोर-डी रसायन और शहर के कोर्ट रोड स्थित नेशनल सीड स्टोर से लिए बायोपैथिन रसायन का नमूना लिया गया था। इन दोनों नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला से कृषि रक्षा विभाग में आयी है। जांच में दोनों रसायन के न...