फरीदाबाद, मई 2 -- नूहं। जिला प्रशासन ने राजस्थान सीमा से सटे गांव खोरी कला के वन क्षेत्र और पंचायती भूमि पर अवैध रूप से जलाए जाने वाले रसायन कबाड़ के मामले पर संज्ञान लिया है। उपायुक्त कार्यालय से पत्र जारी कर पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया। इसमें एसडीएम तावडू,जिला वन अधिकारी,डीएसपी तावडू और क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांच सदस्यीय टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया। मौके से रसायन युक्त कबाड़ लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर को भी जब्त कर खोरी कला पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। बीते लंबे समय से इस क्षेत्र में औद्योगिक नगरी भिवाड़ी, खुशखेड़ा, मानेसर और धारूहेड़ा से रसायन युक्त कबाड़ जलाकर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था बल्कि वन्य जीव भी लुप्त होते जा रहे थे। कबाड़ जलाने के कारण लोगों...