कटिहार, मार्च 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), द्वारा शनिवार को संयुक्त कृषि भवन के सभागार में नेशनल मिशन ऑन क्लीन गंगा योजना के तहत प्राकृतिक खेती विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा नदी के किनारे बसे किसानों को बुलाकर प्राकृतिक खेती के लाभ एवं प्राकृतिक खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी -सह- परियोजना निदेशक मिथिलेश कुमार ने रासायनिक खेती को छोड़ जैविक खेती एवं प्रकृतिक खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया। साथ ही प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों के साथ नव नियुक्त प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी प्राकृतिक खेती क...