बिहारशरीफ, मई 14 -- रसलपुर में 70 लाख से बना छठ घाट, व्रतियों को होगा लाभ बिहार के विकास कार्यों का दूसरे राज्यों में हो रहा अनुकरण: मंत्री फोटो: 14 नूरसराय 02: नूरसराय के रसलपुर गांव में छठ घाट के उद्घाटन के दौरान मंत्री श्रवण कुमार और विधान पार्षद रीना यादव। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रसलपुर गांव में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को 70 लाख रुपये की लागत से बने छठ घाट का उद्घाटन किया। साथ में विधान पार्षद सदस्या रीना यादव भी मौजूद रहीं। मंत्री ने कहा कि बिहार अब विकास के क्षेत्र में देश में अब्बल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास नीतियों का कोई जोड़ नहीं है। वे हमेशा बिहार को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। छठ घाट के निर्माण से गांव के लोगों को छठ पूजा के दौरान बेहतर सुविधा मिलेगी । घाट के साथ-साथ उचित स्थान प...