सीतामढ़ी, जून 13 -- बाजपट्टी। रसलपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर एक बार फिर से विनय कुमार निर्वाचित किए गए।उन्हें कुल 379 मत तथा निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिंधु कुमारी को 339 मत प्राप्त हुए।इस प्रकार 40 मतों के अंतर उन्होंने जीत दर्ज की।परिजनों के मुताबिक विनय कुमार की यह लगातार पांचवी जीत है।उन्होंने पहली जीत 2004 में दर्ज की थी।उधर बर्री फुलवरिया फैक्स में सदस्य पद पर हुए चुनाव में रामानंद ठाकुर, रानी ठाकुर,लइक अहमद,मो सगीर तथा सईदा खातुन ने जीत दर्ज की है। इन्हें क्रमशः 156,155,160,160 व 158 मत मिले। प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह सीओ प्रभात कुमार ने सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। काउंटिंग को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में देर शाम तक गहमागहमी का माहौल बना रहा। धीरज कुमार उर्फ बबलू बने देमा पैक्स अध्यक्ष परसौनी। देमा पंचायत में गुरुवार को हुए प...