समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- मोहनपुर। रसलपुर निवासी युवा साहत्यिकार और शक्षिक मुकेश कुमार मृदुल को टीचर्स ऑफ बिहार के वार्षिकोत्सव में रविवार को पटना स्थित एएन सन्हिा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज के सभागार में नवाचारी शक्षिक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें टीचर्स ऑफ बिहार के गद्य गुंजन वेब पेज पर उनकी सक्रियता के आधार पर राज्य की शैक्षिक प्रगति एवं गुणवत्ता-संवर्द्धन की दिशा में नवाचार कर उल्लेखनीय व प्रेरणादायी योगदान के लिए चर्चित कथाकार रमेशचन्द्र के हाथों दिया गया। मौके मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव एस सद्धिार्थ, विशष्टि अतिथि के रूप में अजय यादव व एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर के साथ टीचर्स ऑफ बिहार के संस्थापक शिवकुमार व टेक्निकल टीम लीडर शिवेन्द्र प्रकाश सुमन समेत बड़ी संख्या में राज्य के अन्य क्षेत्रों ...