सहरसा, नवम्बर 24 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में अपने घर से ससुराल जा रहे दंपत्ति के साथ पुरानी विवाद को लेकर कुछ लोगों मारपीट किया। साथ ही दंपत्ति के चार पहिए वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित दंपत्ति ने गांव के ही आधे दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है। घटना के संबंध में पीड़ित दंपत्ति रसलपुर पंचायत के वार्ड नं 6 रसलपुर गांव निवासी अमरजीत यादव के 25 वर्षीय पुत्र आशीष यादव ने अपने आवेदन में कहा है कि शनिवार की देर शाम मैं अपने पत्नी और चचेरे भाई के साथ वाहन से गांव के ही वार्ड नं 10 स्थित अपने ससुराल श्राद्ध कर्म में भोज में शामिल होने जा रहे थे कि रास्ते में गांव के ही मनीष यादव, मुन्ना यादव, मिलन कुमार, अर्...