जहानाबाद, फरवरी 16 -- काको, निज संवाददाता। काको प्रखंड स्थित रसलपुर गांव में सर्पदंश से एक छात्र की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान अरविंद पासवान के 16 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है। वह दसवीं का छात्र था। परिजनों के अनुसार, विक्की रात में अपने घर में सो रहा था, तभी एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। जब तक परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विक्की की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...