अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़। महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम जीनवाल वाल्मीकि के नेतृत्व में मंगलवार को रसलगंज बाल्मीकि बस्ती के सैकड़ों लोगों व महिलाओं ने सराय लवरिया कैंप आफिस पर मेयर प्रशांत सिंघल से मुलाकात की। महिलाओं ने मेयर से रसलगंज वाल्मीकि बस्ती में बारातघर व सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की। कहा कि वहां पर रसलगंज बाल्मीकि बस्ती में कई सालों का सार्वजनिक शौचालय नगर निगम ने बना था जो जर्जर हो गया है। उसी पर जगह एक नया आधुनिक सार्वजनिक शौचालय बनाया जाए। मोहल्ले में कोई बारात घर नहीं है, इसलिए बारातघर का भी निर्माण कराया जाए। मेयर प्रशांत सिंघल ने भरोसा दिया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। अशोक करोतिया, रवि राजे, जगदीश वाल्मीकि, भजनलाल, सोनू जीनवाल, रवि वाल्मीकि, राहुल करोतिया, राजू टनिश, मुन्नी देवी, उर्मिला देवी...