अलीगढ़, जनवरी 28 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शहर के मुख्य बाजारों में एक रसलगंज भी अवैध पार्किंग की मार से नहीं बचा है। इस बाजार में खास बात ये है कि यहां फुटपाथ ही नहीं बीच सड़क के हिस्से में भी वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। दुकानों का माल सड़क के दायरे तक रख दिया गया है। ऐसे में यहां पर यातायात कैसे सुगम हो सकता है। यहां पर दो सरकारी अस्पताल भी हैं। रसलगंज बाजार में करीब 300 दुकान हैं। यहां पर 15 हजार से ज्यादा वाहन रोज गुजरते हैं। बाजार में अव्यवस्थाओं का दौर अग्रसेन चौराहे से ही शुरु हो जाता है। मंगलवार को बाजार की पड़ताल करने पर कई अवरोध नजर आए। दोपहर 12:30 बजे ई-रिक्शा यूपी 81 एफटी 5710 चौराहे के पास खड़ा हुआ था। रसलगंज चौक के किनारे दो पहिया वाहन खड़े थे। उनके सामने कई ई-रिक्शा अव्यवस्थित तरीके से खड़े थे। बाजार की एंट्री पर पार की...