पीलीभीत, अक्टूबर 11 -- बीसलपुर। बीसलपुर के रसयाखानपुर गांव में संदिग्ध बुखार का कहर नहीं थम रहा है। शुक्रवार को संदिग्ध बुखार से एक और युवती की मौत हो गई। 17 दिन में रसयाखानपुर गांव में संदिग्ध बुखार से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 200 लोग संदिग्ध बुखार की चपेट में हैं। कई मरीजों का इलाज बरेली और बीसलपुर में चल रहा है। बीसलपुर के गांव रसयाखानपुर में संदिग्ध बुखार से ग्रामीण दहशत में हैं। स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर रहा है। इसके बाद भी हालात नहीं सुधर रहे। शुक्रवार को बातून शाह की पुत्री सनोवर (17) की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। गांव के 200 से अधिक मरीज अभी भी अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें कई मरीजों की हालत खराब बताई जा रही है। 17 दिनों में 9 मरीजों की संदिग्ध बुखार से मौतो...