पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- बीसलपुर। रसयाखापुर में अब तक नौ संदिग्ध बुखार से हो चुकी मौतों के बाद रविवार को भी एक बुजुर्ग 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बताया गया है कि महिला तीन से चार दिन से बीमार थी। हालांकि प्रधान ने एसडीएम नागेंद्र पांडेय को दी रिपोर्ट में बताया कि महिला बुजुर्ग थी और सामान्य मौत है। इधर मृतक महिला रसयाखानपुर निवासी अजमद हुसैन की पत्नी 80 वर्षीय मेहराज बेगम हैं। सीएमओ ने बताया कि महिला बुजुर्ग थीं। यह सामान्य मौत है। हर मौत को बुखार से जोड़ कर देखना ठीक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...