बरेली, अक्टूबर 10 -- पीलीभीत। बीसलपुर में बुखार जानलेवा हो रहा है। तहसील क्षेत्र के गांव रसयाखानपुर में एक और युवती की मौत बुखार से हो गई। अब तक बुखार से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। एसडीएम ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को अवगत करा दिया है। बता दें कि पिछले दिनों नवजाम समेत चार और बाद में तीन लोगों की मौत बुखार से हो गई थी। जबकि गुरुवार को एक और मौत बुखार से हो गई थी। अब शुक्रवार को बातनू शाह की पुत्री सनोवर की मौत बुखार से हो गई है। जबकि करीब दो सौ लोग बुखार या बीमारी की चपेट मे हैं। शुक्रवार को बातून शाह ने बताया कि उनकी बीस वर्षीय पुत्री सनोवर एक सप्ताह से बुखार की चपेट में थी। उसका उपचार घर पर ही चल रहा था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आलमगीर ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। एसडीएम नागेंद्र पांडे न...