पीलीभीत, अक्टूबर 17 -- बीसलपुर। रसयाखानपुर में एक और मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मरीजों का उपचार करने में लगी हुई हैं। सरकारी अस्पताल में 41 मरीजों में से केवल 14 मरीज ही भर्ती हैं। अन्य मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। रसयाखानपुर में पिछले दिनों अचानक गंदगी और संक्रमण की वजह से कई मौत हो गई थीं। इसके बाद एमओआईसी को यहां हटा दिया गया था। बाद में स्वास्थ्य विभाग व पंचायती राज विभाग की टीमें लगातार गांव में हालातों को काबू में करने के लिए जुटी हुई हैं। इसके बाद भी संदिग्ध बुखार से होने वाली मौत के मामले जब तब प्रकाश में आ रहे हैं। बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती गांव के साठ वर्षीय आमीन खां की मौत हो गई। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सीएमओ डा. आलोक कुमार ने बताया कि टीमें लगातार मरीजों का उपचार कर रही हैं...