एटा, जून 1 -- जैथरा। ससुराल पहुंचे दामाद ने नशीली रसमलाई खिला दी। ससुरालीजनों के बेहोश होने के बाद आरोपी दामाद डेढ़ माह की बेटी, साली को साथ ले गया। घर से नकदी, जेवरात ले जाने का भी आरोप है। दोनों ही बच्चियों को वापस नहीं कर रहा है और धमकी भी दे रहा है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जैथरा के गांव फगनौल निवासी शाहिद ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटी नेहा का निकाह करीब दो साल पहले सोहिल पुत्र शहीद निवासी छोटा लालपुर मोबीन नगर ताड वाली बगिया कब्रिस्तान के पास थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद के साथ की थी। दोनों से एक बेटी भी है। कुछ माह पहले बेटी मायके आ गई थी। आरोप है कि 12 मई को आरोपी दामाद सोहिल, उसके साथी अफजाल, इकबाल पुत्र अफसर, आरिफ पुत्र फय्याज, अल्फिजा पुत्री अफजाल निवासी शेखूपुर थाना बंदायू घर आए साथ में ...