नई दिल्ली, जून 7 -- Greta Thunberg update: गाजा के लोगों के लिए रसद सामग्री लेकर जा रहीं स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग मिस्र के तट पर पहुंच गई हैं। मेडलीन नामक जहाज पर सवार ग्रेटा और उनके 11 साथी इजरायल की चेतावनी के बाद भी लगातार अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि उनके इस अभियान में तमाम दिक्कतें भी सामने आ रही हैं। इजरायल की तरफ से कहा गया है कि वह ग्रेटा थनबर्ग और उनके साथियों को गाजा की सीमा में घुसने नहीं देगी और अगर उन्होंने जबरदस्ती करने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है। इजरायली सेना की इस धमकी के बाद ग्रेटा और उनके साथियों ने ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई मानवाधिकार संगठनों से मदद की गुहार लगाई है। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस अभियान के आयोजकों ने कहा कि ग्रेटा थनबर्ग और उनका पूरा दल बिल्कुल स...