रामगढ़, जुलाई 6 -- बासल के रसदा स्थित इंटरनेशनल मार्शल आर्ट्स कराटे एकडमी में रविवार को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से 90 सीनियर ब्लैक और ब्राउन बेल्ट धारकों ने भाग लिया। शिविर में संस्था के मुख्य प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट चतुर्थ डॉन सेंसेई विकास पाठक और महिला ट्रेनर ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन सुमित्रा ने कराटेकारों ने एडवांस काता बुनकाई, बेसिक किहान के आधुनिक दांव पेच का प्रशिक्षण दिया। इसके पश्चात सिहान जूनियर टाइगर ली ने फ़ाइट डब्ल्यू केएफ ने नए तकनीकों की विस्तृत जानकारी देते हुए विभिन्न डबल नानचाकू, टोंफा और सामुराई चलाने का प्रशिक्षण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...