बलिया, दिसम्बर 27 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार की रात हुई अगलगी की घटनाओं दो लग्जरी गाड़ी, एक सवारी वाहन तथा आधा दर्जन रिहायशी झोपड़िया जल गयी। वाहन स्वामी ने कुछ लोगों पर रंजिश में वाहनों में आग लगाने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को तहरीर देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। रसड़ा, हिसं के अनुसार क्षेत्र के लखुआं (जेवइनिया) गांव में शुक्रवार की रात में करीब दस बजे बजरंगी प्रजापति की डेरा पर खड़ी स्कार्पियो और मैजिक वाहन तथा उनके मित्र की कार समेत उसमें रखे घरेलू सामान अज्ञात कारणों से आग में जलकर नष्ट हो गया है। सूचना पाकर शनिवार की सुबह एसडीएम रवि कुमार, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौके पर पहुंच कर तहकीकात किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लग...