बलिया, फरवरी 19 -- सिकंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर-नगरा मार्ग पर लखनपार दुर्गा मंदिर के पास मंगलवार की देर रात रसड़ा कोतवाली से ड्यूटी से लौट रहे उर्दू अनुवादक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। थाना क्षेत्र के नवानगर निवासी 55 वर्षीय इम्तियाज अहमद अंसारी रसड़ा कोतवाली में उर्दू अनुवादक के पद पर तैनात थे। मंगलवार की रात को वे ड्यूटी के बाद बाइक से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान सिकंदरपुर-नगरा मार्ग पर लखनापार दुर्गा मंदिर के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गयी। आसपास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सिकंदरपुर) पहुंचाया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि परिवार के सदस्य मऊ के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इम्तियाज अहमद के दो पुत्र...