बलिया, फरवरी 15 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। कृषक दुर्घटना बीमा की पत्रावली में रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत मांगने तथा इसका विरोध करने पर सामाजिक कार्यकर्ता संजीव गिरि की पिटाई के मामले में एसडीएम संजय कुशवाहा ने शुक्रवार को दो लेखपालों को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही घटना के बाद से तहसील गेट पर बैठे संजीव गिरि ने अपना बेमियादी अनशन समाप्त कर दिया। एसडीएम के साथ ही विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया। एसडीएम ने सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में लेखपाल लाल साहब व संजय चौरसिया को निलंबित किया है। तहसील क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव निवासी महिला सीमा सिंह के पति की एक दुर्घटना में मौत हो चुकी थी। उन्होंने पति की मौत के बाद कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत आवेदन किया। आरोप है कि सीमा से लेखपाल ने पत्रावल...