हजारीबाग, अप्रैल 11 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखंड में प्रस्तावित रश्मि कोल माइंस के विरुद्ध अधिग्रहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक गुरुवार को हेवई पंचायत भवन में हुई।बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य साजन कुमार पासवान ने की।जबकि संचालन जिप सदस्य प्रतिनिधि निरंजन साव व समाजसेवी बलदेव महतो ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में उपस्थित ग्रामीण भू रैयतों ने एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि हेवई बेंगवरी गरीकलां समेत अन्य पंचायतों में केरेडारी एबीसी के नाम से रश्मि कोल ब्लॉक को उपरोक्त क्षेत्र अधिग्रहण के लिए आवंटित किया गया है। जिसका ग्रामीण कड़ा विरोध करते हैं! वहीं केरेडारी कोल माइंस से उत्पन्न धूल कण प्रदूषण की समस्या पर भी ग्रामीणों ने गहनता पूर्वक चर्चा किया और उग्र आंदोलन करने की बात कही है! साथ हीं आंदोलन की रूप रेखा तैयार...