रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में शनिवार को विभागीय परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के संस्थागत छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। परिषद के लिए एमए समाजशास्त्र तृतीय सेमेस्टर की रश्मि तिवारी को अध्यक्ष, बीए पंचम सेमेस्टर की सालेहा खातून को उपाध्यक्ष, बीए तृतीय सेमेस्टर के प्रदीप कुमार को महासचिव, अंशु को संयुक्त सचिव और अंश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका प्रो. हेमलता सैनी, प्रो. रवीन्द्र कुमार सैनी, डॉ. राजेश कुमार सिंह और परिषद की संयोजक डॉ. शिल्पी अग्रवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...