नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- कुर्ता पायजामा लेडीज का एवरग्रीन होता है। किसी भी ओकेजन पर अगर कुछ सिंपल और ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं तो कुर्ते को पहनना ज्यादातर महिलाएं पसंद करती हैं। क्योंकि इसे कैरी करना आसान है और कंफर्टेबल भी रहता है। लेकिन इन दिनों वहीं लांग नी लेंथ वाले कुर्ते और सिगरेट डिजाइन पैंट को सिलवाने का आइडिया छोड़ दें। क्योंकि इस दिवाली एक के बाद हीरोइनों ने कुर्ते में स्टनिंग लुक शेयर किए। जो लेटेस्ट ट्रेंड है और आपको वेडिंग फंक्शन से लेकर किसी भी स्पेशल फेस्टिवल में हटके लुक देंगे।रश्मिका मंदाना की शार्ट कुर्ती रश्मिका मंदाना ने मूवी के ट्रेलर लांच पर ऑफ व्हाइट शेड की शार्ट कुर्ती और फ्लेयर पलाजो कैरी किया था। जिसे पूरी तरह ट्रेडिशनल बनाने के लिए हैवी ग्रीन दुपट्टे के साथ पेयर किया गया। वहीं हैवी ईयररिंग्स और माथे पर बिंदी इस ...