नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना जब अपनी अपकमिंग फिल्म 'थामा' के एक प्रमोशन इवेंट में पहुंचीं तो उनकी रिंग फिंगर में एक खूबसूरत अंगूठी चमक रही थी। इवेंट के दौरान ली गई तस्वीरों और वीडियो में दिख रही उनकी यह रिंग चर्चा का विषय है। रश्मिका मंदाना के बारे में चर्चा है कि पिछले दिनों उन्होंने साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय देवराकोंडा के साथ सगाई कर ली है और जल्द ही कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। यूं तो इस बात की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है, लेकिन ना ही रश्मिका और ना विजय ने इस बात की पुष्टि की है।क्लासी लुक में हाइलाइट हुई यह रिंग लेकिन अब उनका इवेंट में खुलेआम इस तरह आना इस बात का कन्फर्मेशन माना जा रहा है कि रश्मिका वाकई जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। रश्मिका की रिंग फिंगर में चमक रही इस अंगूठी को लोग उनकी...