नई दिल्ली, जून 10 -- साउथ के एक्टर धनुष और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'कुबेरा' अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में धनुष सुपरस्टार नागार्जुन के साथ नजर आएंगे। धनुष ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि फिल्म का एक सीन शूट करने के लिए उन्हें और रश्मिका को डंपयार्ड (कूड़े के विशाल ढेर) में 6-7 घंटे तक शूटिंग करनी पड़ी थी। धनुष फिल्म के सॉन्ग 'पिपी पिपी डम डम' की रिलीज के लिए आयोजित एक इवेंट का हिस्सा बने थे, जब उनसे फिल्म की शूटिंग से जुड़े किसी यादगार किस्से के बारे में पूछा गया।कूड़े के ढेर में की धनुष-रश्मिका ने शूटिंग इस सवाल के जवाब में धनुष ने कहा, "रश्मिका को और मुझे कूड़े के ढेर में 6-7 घंटे तक शूटिंग करनी पड़ी।" धनुष ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि शूटिंग के ...