नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। आयुष्मा खुराना के साथ एक्ट्रेस को पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म की जबरदस्त कमाई के बीच रश्मिका को आज मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। रश्मिका हमेशा से पैपराजी के साथ एक अच्छा बांड शेयर करती देखी गई हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने पैपराजी के कहने पर पोज देने और चेहरे से मास्क हटाने से मना कर दिया। एक्ट्रेस ने कारण देते हुए बताया कि उनका ट्रीटमेंट हुआ है। अब सोशल मीडिया यूजर्स जानना चाहते हैं कि रश्मिका ने क्या ट्रीटमेंट करवाया है।रश्मिका ने करवाया ट्रीटमेंट एक वायरल वीडियो में देखा गया कि रश्मिका डेनिम-ऑन-डेनिम लुक में एयरपोर्ट पर आईं। उनके लुक को स्टाइलिश वॉच, मेसी बन और क्विर्की चश्मे ने कंप्लीट किया। साथ ही उन्होंने फेस मास्क पहना था, जिसे देखकर वहां मौजूद पैपराजी ने तस्वीर...