नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की खबर इस साल अक्टूबर में काफी चर्चा में रही। हालांकि दोनों में से किसी ने अब तक इस पर अपनी बात नहीं रखी है। लेकिन जब कई बार रश्मिका को कहीं स्पॉट किया गया तो उनकी रिंग को भी स्पॉट किया गया। लेकिन ऑफिशियली दोनों ने कुछ कमेंट नहीं किया है अब तक। खैर अब खबर आ रही है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।कब करेंगे दोनों शादी रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 26 फरवरी को शादी करेंगे। ये महीना खास भी है क्योंकि ये वैलेंटाइन्स का महीना है, खास प्यार का।कहां होगी दोनों की शादी हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका और विजय उदयपुर में 26 फरवरी को शादी करेंगे। दोनों ने हेरिटेज प्रॉपर्टीज फाइनल कर ली है। सगाई की तरह ही शादी को भी इंटीमेट रखा जाएगा जिसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस...