नई दिल्ली, जून 22 -- रश्मिका मंदाना की स्माइल पर फैंस फिदा रहते हैं। नेशनल क्रश बन चुकी मिस मंदाना एक बार फिर नई फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और फैंस उनके क्यूट लुक को देखकर खुश हो रहे हैं। वैसे अगर आप सोच रही हैं कि रश्मिका इतने ट्रेडिशनल और एथिनिक कपड़ों को पहनकर खुश और लाइट मोड में दिखती हैं। तो इसका कारण हैं उनकी स्टाइल, जिसे आप भी कॉपी करेंगी। तो किसी भी मौके पर हैप्पी मूड में रहेंगी और क्यूट ही नजर आएंगी। जान लें कैसेलाइटवेट साड़ियां रश्मिका मंदाना साड़ियों का सलेक्शन बहुत सोच कर करती हैं। जिससे उनके ऊपर बर्डेन ना बढ़े। पेस्टल शेड और वर्क वाली होने के बाद भी लाइट वेट फैब्रिक साड़ी को आसानी से कैरी करने लायक बना देता है। अब अगर साड़ी लाइटवेट होगी और कैरी करना आसान होगा तो किसी भी लड़की के चेहरे पर स्माइल देखने को मिलेगी।साड़ी पहनने ...