हरदोई, मई 5 -- हरदोई। जन कल्याणकारी योजनाओं को साकार करने में जिम्मेदार हीलाहवाली बरत रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के पेंच कसे। उन्हें रवैया सुधारते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सूचनाओं को समय से विभागीय पोर्टल पर फीड कराया जाये। निर्माण परियोजनाओं में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। यूपीसिडको को कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। दुग्ध विभाग द्वारा लक्ष्य के अनुरूप समितियों का गठन न होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी। ट्रांजिट हॉस्टल में डिफाल्टर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई कर कार्य के पुन: आरम्भ होने की धीमी प्रक्रिया पर भी डीएम खफा हुए। उन्ह...