रुद्रपुर, जुलाई 13 -- खटीमा। भारतीय कृषि अनुसंधान दिल्ली के वैज्ञानिकों ने सरताज सीड्स घाटमपुर में किसान गोष्ठी की। वैज्ञानिकों का सरदार सीड्स के एमडी अमरीक सिंह ने स्वागत किया। वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल की पैदावार बढ़ाने को लेकर जानकारी दी। किसान गोष्ठी में रवि एवं खरीफ फसलों की नई विकसित प्रजातियों की जानकारी दी गई। ताकि किसान की कम होती खेती की जमीनों में अधिक आय कमा सके। यहां वैज्ञानिक डॉ निवासन रावल, डायरेक्टर एवं वाइस चांसलर डॉ विश्वनाथन, डॉ गोपाल कृष्ण, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, विनोद गुंबर, सुरेंद्र चौधरी, मनजीत सिंह, बलविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...