बोकारो, फरवरी 19 -- पेटरवार। प्रखंड के चरगी पंचायत के तहत पड़ने वाले आदिवासी बाहुल्य अरारी गांव में संथाल समिति की ओर से मंगलवार की रात्रि में संथाली ड्रामा का आयोजन किया गया। यहां आयोजित संथाली ड्रामा का बतौर मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में संताली ड्रामा का काफी क्रेज देखने को मिलता है। इस संस्कृति को आदिवासियों ने संभाल कर रखे हुए है। संथाली ड्रामा को देखने के लिए दूर- दूर से लोग आए हुए थे और रात भर संथाली ड्रामा का संथालियों ने आनंद उठाया। बाहर से आई संथाली ड्रामा के कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर मनोहर मुर्मू, शक्तिधर महतो, महानंद मुर्मू, बिहारी टुडू सहित आयोजन कर्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...