अररिया, जुलाई 26 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। जागीर परासी पंचायत के पलासमनी वार्ड संख्या आठ में पति के द्वारा अपने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के तीन दिन बाद भी गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव में घटना के संबंध में कोई कुछ बोलना नही चाह रहा है। वहीं मृतका के ससुराल सास ससुर सहित परिवार के सभी सदस्य फरार बताये जाते हैं। घर सुनसान पड़ा है। सोनामणि गोदाम थानेदार संजय कुमार ने बताया कि मृतका के पति इरफान व ननद को गिरफ्तार किया गया है। इरफान को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेजा गया है। जबकि नाबालिग ननद को बालिका पर्यवेक्षण गृह पटना भेजा गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि इरफान को एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी द्वारा विरोध किया जा रहा था। इसी बात पर आक्रोशित पति इरफान ने तीन बच्चों के परवरिश की चिं...