नई दिल्ली, मई 26 -- फराह खान अपना नया व्लॉग शूट करने रवीना टंडन के फार्महाउस जा पहुंची। यहां उन्होंने एक्ट्रेस संग अपनी सालों पुरानी दोस्ती के बारे में बात की, अपने खूबसूरत फार्महाउस को दिखाया। साथ ही अपनी ईको फ्रैंडली लाइफ के बारे में जानकारी दी। इस दौरान रवीना ने सालों पुरानी एक लड़ाई का जिक्र भी किया। एक्ट्रेस ने बताया कैसे फराह ने उनकी किसी दूसरी हीरोइन के साथ लड़ाई की खबर सब में फैला दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक वो दूसरी हीरोइन कोई और नहीं बल्कि करिश्मा कपूर थीं। दोनों ने एकाध फिल्मों में साथ काम किया था।रवीना ने फराह से किया सवाल फिल्म अंदाज अपना अपना की शूटिंग के दौरान रवीना और करिश्मा में लड़ाई की खबर सामने आई थी। हाल में एक इंटरव्यू में खुद आमिर खान ने कन्फर्म किया था कि सेट का माहौल ठीक नहीं था। अब रवीना ने खुद इस लड़ाई का मुद्दा फराह ...