नई दिल्ली, फरवरी 27 -- रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में 2 लड़कियों को गोद लिया था पूजा और छाया। शादी से पहले ही रवीना ने दोनों को गोद लिया था। शादी के बाद फिर वह राशा और रणबीर की मां बनीं। अब राशा जिन्होंने हाल ही में फिल्म आजाद से बॉलीवुड डेब्यू किया है उन्होंने बताया कि रवीना की गोद ली हुई बेटियों यानी अपनी बहनों के साथ उनका कैसा बॉन्ड है।कैसा है दोस्तों के साथ बॉन्ड राशा ने कहा कि चारों बहनों और भाई जब साथ आते हैं तो पागलपन हो जाता है। उन्होंने फेमिना को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हम जब साथ आते हैं तो बहुत पागलपन हो जाता है। छाया दीदी और रणबीर थोड़े शांत रहते हैं, लेकिन पूजा दीदी और मैं लड़ते हैं और बहस करते हैं।'रवीना पर खड़े हुए थे सवाल बता दें कि जब रवीना ने दोनों बेटियों को गोद लिया था तब पूजा 8 साल की थीं और छाया 11 साल की। इससे पहले ...