बोकारो, जुलाई 18 -- चंदनकियारी। रवींद्र भवन चंदनकियारी में आयुष विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चंदनकियारी पूर्वी पंचायत के मुखिया इतु पाल एवं आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ भरत कुमार विक्रम ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में बहुत कम मरीज पहुंचे जो चर्चा का विषय बना रहा। प्रखंड स्तरीय शिविर जहां 38 पंचायत के ग्रामीण को उपस्थित होना चाहिए उसमें गिने चुने लोग ही पहुंच पाए। इसी प्रकार चंदनकियारी पूर्वी एवं पश्चिम पंचायत की कुल लगभग 20 हजार की आबादी में से बहुत ही कम लोग इस शिविर में पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य लाभ लेने आए लोगों की बेहद कम उपस्थिति से यह आयोजन मात्र औपचारिकता बनकर रह गया। शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी पद्धति से नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई थी। लेकिन वि...