कानपुर, दिसम्बर 8 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। महाठग रवींद्र सोनी और उसके दो साथियों के खिलाफ दुबई के कारोबारी ने 1.08 करोड़ की ठगी की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ब्लूचिप कामर्शियल ब्रोकर्स से ब्लूचिप में इनवेस्टमेंट करने के नाम पर ठगी की गई। कोतवाली में यह तीसरी रिपोर्ट दर्ज हुई है। केरल कोजिकोडा जिला के थाना पुटियांगाडि के मूल निवासी शहनवाज उस्मान विला नं. 24 जुमैरा विलेज दुबई में रहकर कारोबार करते हैं। बताया कि मई 2022 में ब्लूचिप कामर्शियल ब्रोकर्स से ब्लूचिप में इनवेस्टमेंट के संबंध में फोन आया था। इसके बाद मई से जुलाई तक लगातार कॉल आती रही। फिर उनकी मुलाकात रवींद्र नाथ सोनी व शाश्वत सिंह से जुलाई 2022 में ब्लूचिप कामर्शियल ब्रोकर्स के दुबई ऑफिस जवहारा बिल्डिंग दुबई में हुई थी। इसमें रवींद्र नाथ सोनी ने खुद को कंपनी ...