भागलपुर, मई 19 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आदमपुर स्थित शताब्दी प्राचीन बंगीय साहित्य परिषद के सभागार में रविवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर वार्षिक सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अनन्या दास ने गीत पर नृत्य से की,पायल घोष ने 'सजनी सजनी राधिका गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। साथ ही श्रेयसी चटर्जी, स्नेहा बनिक, प्रभास घोष समेत कई कलाकारों ने गीत-संगीत से समां बांधा। पचास वर्षों की सेवा के लिए स्नेहेश बागची और परिमल कांसाबनिक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजन भट्टाचार्य ने किया। मौके पर डॉ. सुजाता शर्मा, रघुनाथ घोष, देवाशीष भट्टाचार्य, तरुण घोष, प्रशांत चटर्जी, देवाशीष नन्दी, राणा बोस समेत कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...