नई दिल्ली, जुलाई 4 -- भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मज़ाक में स्वीकार किया कि अब उनके लिए कप्तानी की भूमिका निभाने का समय चला गया है। इंग्लैंड दौरे से पहले जब रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया तो हर किसी की नजरें इसी पर टिकी थी कि यह जिम्मेदारी आगे किसे मिलने वाली है। इस दौरान जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल के नाम सबसे आगे थे। हर कोई क्रिकेट एक्सपर्ट इन्हीं दो नामों पर चार्चा कर रहा था, मगर पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने रवींद्र जडेजा के नाम पर वकालत की थी। हालांकि कप्तानी गिल को मिली और अब तो जडेजा ने भी मान लिया है कि उनका समय चला गया है। बता दें, एजबेस्टन टेस्ट में जडेजा ने शुभन गिल के साथ 203 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जड्डू ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। यह भी पढ़ें- लारा 400-500 कर ...