नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला रवींद्र जडेजा धमाल मचा रहे हैं। जडेजा ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में खूब परेशान किया है और वह अभी तक 4 विकेट चटका चुके हैं। इन चार विकेट के साथ उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट पूरे किए। वह WTC के इतिहास में 150 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय और कुल 7वें गेंदबाज बने हैं। मगर इस दौरान उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो आज तक WTC में कोई नहीं कर पाया। यह भी पढ़ें- IND vs SA मैच के रिजल्ट से WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या पड़ेगा असर? PAK को फायदा यह उपलब्धि है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 2000 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 150 व...