रांची, सितम्बर 5 -- रांची, संवाददाता। टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के शीर्ष कमांडर रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू की पत्नी नीलम देवी(37) समेत तीन आरोपियों को जमानत देने से अदालत ने इनकार किया है। तीनों की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सीआईडी के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात तीनों के आरोपों को देखते हुए याचिका खारिज कर दी। याचिका नीलम देवी के साथ सचिन कुमार गंझू और अमृत गंझू ने दाखिल की थी। तीनों आरोपी गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में है। चतरा पुलिस ने दो मार्च 2025 को रवींद्र गंझू समेत चारों को गिरफ्तार किया था। तलाशी में कार से दो लोडेड पिस्तौल, मोबाइल फोन, राउटर और अन्य सामान बरामद हुए। बाद में रवींद्र गंझू की निशानदेही पर तिकदा जंगल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिले। हथियार बराम...