रांची, जुलाई 30 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने खूंटी के अधिवक्ता और महुआटोली निवासी रवींद्र कुमार मिश्रा को तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है। इस संबंध में विधायक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि रवींद्र कुमार मिश्रा जिला स्तरीय विधि (कानूनी) बैठकों में सलाहकार के रूप में भाग लेंगे। बुधवार को विधायक सुदीप गुड़िया ने अपने कानूनी सलाहकार को नियुक्ति पत्र सौंपा। रवींद्र कुमार मिश्रा को विधायक के कानूनी सलाहकार मनोनीत करने पर कई लोगों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...