लखनऊ, अप्रैल 10 -- इंदिरा नगर के पास स्थित रवींद्रपल्ली में ट्यूशन टीचर को घर में बंधक बना कर युवकों ने तीन लाख रुपये लूट लिए। गे-डेटिंग एप से दोस्त बना युवक मुलाकात के लिए शिक्षक के घर आया था। कुछ देर बाद आरोपित ने कॉल कर एक अन्य युवक को भी ट्यूशन टीचर के घर बुला लिया। जिसके बाद शिक्षक को बंधक बना कर बुरी तरह से पीटा। फिर अलमारी की चाभी छीन कर उसमें रखे तीन लाख रुपये लूट कर बदमाश भाग गए। लुटेरों के भागने के बाद पीड़ित ने गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। एप के जरिए हुई थी दोस्ती रविंद्रपल्ली निवासी 50 वर्षीय शिक्षक घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं। शादी नहीं हुई है। करीब चार माह पूर्व पिता की भी मौत हो गई थी। जिसके बाद अकेलापन दूर करने के लिए शिक्षक ने ग्रिंडर एप पर प्रोफाइल बनाई। गे-डेटिंग एप पर ही एक युवक से पहचान हुई। कई दिनों ...