लखनऊ, अगस्त 25 -- इंदिरानगर रवींद्रपल्ली में शनिवार देर शाम डॉग ट्रेनर असीम चक्रवर्ती (65) और उनकी 90 वर्षीय मां बेला चक्रवर्ती का शव घर के अंदर पड़ा मिला। असीम का शव घर के गेट के पास और मां का ड्राइंगरूम में सोफे पर मिला। दोनों शव करीब दो दिन पुराने हैं। घर में पुलिस को शराब की 15-20 खाली बोतलें मिली हैं। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। अपर पुलिस उपायुक्त के मुताबिक असीम शराब के लती थे। वह अपनी मां के साथ काफी सालों से अकेले रह रहे थे। असीम के पिता चंद्र प्रकाश रेलवे में अधिकारी थे। शनिवार शाम असीम को घर के गेट के पास औंधे मुंह पड़ा देखकर पड़ोस स्थित एक निर्माणाधीन मकान के मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। गाजीपुर इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो गेट के पास अ...