गोड्डा, मई 10 -- गोड्डा। गोड्डा के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार को महान कवि, शिक्षाविद और नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य इंटर हाउस कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में साहित्यिक अभिरुचि का विकास करना, काव्यात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना और रवींद्रनाथ ठाकुर की विचारधारा से उन्हें जोड़ना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संचालक अतुल्य भास्कर द्वारा गुरुदेव ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद पूरे विद्यालय परिसर में साहित्य और संगीत की एक मनमोहक लहर दौड़ पड़ी। इस प्रतियोगिता में कुल 41 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने वीर रस, प्रकृति, देशभक्ति और मानवीय मूल्यों से जुड़ी कविताएं प्रस्तुत ...