रामगढ़, मई 10 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, घाटोटांड़ में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 164 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन, साहित्य, संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान पर आधारित भाषण, कविता, नृत्य-गीत प्रस्तुत किए। छात्र समूह के प्रस्तुत एकला चलो रे गीत ने समस्त शिक्षकों और छात्रों को भावविभोर कर दिया। छात्रा सारा कौसार और छात्र मोहित कुमार ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जीवनी पर क्रमशः हिंदी और अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया। छात्रा आयुषी और श्रुति कुमारी ने कविता वाचन किय...